शुभमन गिल : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में इस बार भारतीय युवा बल्लेबाजों ने सबको प्रभावित किया है। वहीं, क्वालिफायर जैसे बड़े मैच में गुजरात टाइटंस टीम के ओपनर शुभमन गिल ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए.
इस पारी को देखकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक खुशी से झूम उठे. गिल के शतक के बाद हर जगह उनकी तारीफ और बधाइयां हुईं. वहीं टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने इंग्लैंड की तरफ से गिल को बधाई दी है.
विराट कोहली ने गिल के लिए रखी एक कहानी
आरसीबी की टीम के आईपीएल से बाहर होते ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। वहीं, 26 मई को खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मैच में गिल ने 60 गेंदों में 215 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए थे. विराट कोहली भी गिल की इस शानदार पारी को देखकर दीवाने हो गए थे और उन्होंने गिल के लिए एक स्टोरी पोस्ट की थी. . उनके इंस्टाग्राम पर। जिसमें कोहली ने गिल की फोटो के साथ एक स्टार सिंबल भी लगाया है।
पोस्ट यहाँ देखें:
किंग द्वारा गिल के बारे में इंस्टाग्राम कहानी। pic.twitter.com/5uXq0YNFY5
– जॉन्स। (@CricCrazyJohns) मई 26, 2023
टूट सकता है कोहली का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 पारियों में 60.79 की औसत से 851 रन बनाए हैं। जबकि गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई। यानी गिल को एक और मैच में बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। साल 2016 में कोहली ने आरसीबी टीम के लिए खेलते हुए 973 रन बनाए थे। लेकिन शुभमन गिल अगर फाइनल मैच में चेन्नई के खिलाफ 123 रन बना लेते हैं तो वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें: VIDEO: शुभमन गिल के छक्के ने बाल-बाल बची बॉल बॉय की जान, रोहित का रिएक्शन देखने लायक