छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल अनुपमा के अभिनेता नितेश पांडेय की मौत ने परिवार समेत उनके को-स्टार्स को हिला कर रख दिया है. 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण नितेश पांडे का निधन हो गया।

उनके दोस्त और को-स्टार के निधन की खबर से सुधांशु पांडे को बड़ा झटका लगा है. सुधांशु से पहले प्रसून जोशी, मनोज बाजपेयी, रूपाली गांगुली भी नितेश के निधन पर दुख जता चुके हैं.

सुधांशु जो अनुपमा सीरियल में वनराज शाह का अहम किरदार निभाते हैं। इस शो में नितेश अनुपमा की बेस्ड फ्रेंड के पति के किरदार में थे. दोनों अनुपमा में साथ काम कर चुके हैं। नितेश की मौत के बाद सुधांशु इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि नितेश अब नहीं रहा।

सुधांशु ने बताया कि यह खबर मिलने के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है. वो पल ऐसा था कि आपको पूरी तरह से अपने से दूर ले जाता है और आपको वह सब कुछ याद आ जाता है जो कुछ समय पहले आपके साथ हुआ करता था।

सुशांशु के मुताबिक, वे नितेश के साथ बैठकर टीवी और ओटीटी पर काम की बातें किया करते थे। जिस तरह से वह अपने काम की ओर बढ़ रहा था, उससे वह खुश था।

नितेश के आने वाले काम के बारे में अनुपमा के वनराज ने कहा कि वो काफी एक्साइटेड हैं. वह कोई तीन-चार वेब सीरीज कर रहे थे, और उनकी एक ओटीटी फिल्म किटी भी थी। वह बहुत खुश था कि आखिरकार अच्छी चीजें हो रही हैं।

सुधांशु के मुताबिक नितेश जब भी शूटिंग के लिए सेट पर आते थे तो दोनों आपस में खूब बातें किया करते थे. ओटीटी और टीवी से जुड़ी बातें। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले थे इसलिए दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी।

नितेश भी टीवी से निकलकर कोई और काम ढूंढने की बात करता था। दोनों एक दूसरे से अपने किस्से शेयर किया करते थे. बता दें, सुधांशु से पहले रूपाली गांगुली भी नितेश की मौत की खबर से सदमे में आ चुकी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *